IND vs PAK : Fitness Test के साथ IQ Test कराओ, मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बने Memes, नहीं रुक पाएगी हंसी

कृति शर्मा

सोमवार, 10 जून 2024 (17:11 IST)
India vs Pakistan Memes T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दोनों टीमों के फैन्स में जो जुनून, जो उत्साह और जोश रहता है उसे मैच करना किसी भी स्पोर्ट में किसी भी टीम के फैन्स के लिए नामुमकिन के बराबर है, दोनों देशों की राष्ट्रीय टीमों के फैन्स अपनी टीम को दिल-ओ-जान से चाहते हैं और उसी तरह सपोर्ट भी करते हैं लेकिन एक बात इनमे यह भी अलग है कि जितना वे इन्हे दिल खोल कर सपोर्ट करते हैं, अगर यह हार जाते हैं तो उतना ही वे इन्हे लताड़ते भी हैं।

पिछले कई सालों में हमने इसका बुरा रूप (Ugly Side) भी देखा है जहाँ फैन्स टीवी फोड़ देते हैं, खिड़कियां तोड़ देते हैं या फिर खिलाड़ियों को बुरा भला कहने लगते हैं खैर आज हम यह बातें नहीं करेंगे, आज हम आपको इसके मज़ाकिया पहलु से वाकिफ करवाएँगे।  

ALSO READ: पाकिस्तानी फैन ने IND vs PAK मैच देखने के लिए बेचा 8 लाख में ट्रैक्टर, हाथ लगी निराशा


सोशल मीडिया जबसे आया है लोग इसे अपनी बात पहुंचाने के लिए चीज़ें शेयर करने के लिए तो करते ही हैं लेकिन वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी मजाकियां चीज़ें भी शेयर करते हैं जिसे देखकर, पढ़कर उसके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी जिसका चेहरा गुस्से से लाल हो रखा हो। आइए देखते हैं भारत पाकिस्तान मैच से जुड़े मीम्स जो लोगों ने X (पूर्व Twitter) पर शेयर किए हैं।  


पाकिस्तान की हार के बाद एक Pakistani Fan ने X पर ट्वीट किया, “किसी भी खिलाड़ी के पाकिस्तान टीम में आने से पहले। उन्हें 2 परीक्षण करने चाहिए. 1) फिटनेस टेस्ट, 2) आईक्यू टेस्ट। हमारी टीम से ज्यादा दिमाग रहित क्रिकेट कोई नहीं खेलता।''

वहीँ एक User ने लिखा 'वे दूसरी टीम के खिलाफ नहीं खेलते हैं, वे एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं कि कौन सबसे ज्यादा गंदा खेलेगा, और वे ऐसा करने में हमेशा दफल हो जाते हैं, ये हमेशा पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान ही रहता है, इनका हमेशा का यही है'

ALSO READ: विराट के जूते के बराबर भी नहीं बाबर आजम, IND vs PAK मैच पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Before any player comes into the Pakistan team. They should do 2 tests.

1) fitness test
2) IQ test

No-one plays more brainless cricket than our team.#INDvPAK #PakistanCricket

— Haroon (@hazharoon) June 9, 2024

they don't play against the other team, they play against themselves on who will play more shitter than the other and they succeed every single time. its been pakistan vs pakistan all this time. pic.twitter.com/RdPCOYp3F0

—  (@usmssss) June 9, 2024

Me sitting in front of tv again after swearing on my dead forefathers to never watch this team again pic.twitter.com/rMISWQYWrq

— Jasir Shahbaz (@LahoreMarquez) June 8, 2024

कुछ मीम्स भारतीय फैन्स की और से एन्जॉय करें
(Indian Fans Memes on IND vs PAK Match)

 

ALSO READ: IND vs PAK : पुरानी आदतें जल्दी कहां पीछा छोड़ती हैं भला, पाकिस्तान टीम का कैच छोड़ने का सिलसिला जारी

मैच की बात करें तो अमेरिका में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीत आकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, भारत ने हिलते डुलते सिर्फ 119 रन ही बनाए, बल्लेबाजी में ऋषभ पंत के अलावा किसी का भी प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, उन्होंने 42 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान भी पाकिस्तान टीम ने अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए उनके 4 कैच छोड़े जिससे उन्हें जीवनदान मिला, भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी।

 ALSO READ: IND vs PAK : आदत से मजबूर रोहित शर्मा, टॉस के वक्त किया फिर कुछ ऐसा, लोट पोट हुई पब्लिक

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी