प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की और अमेरिका तथा कैरेबियाई सरजमीं पर हाल ही में संपन्न आईसीसी प्रतियोगिता में उनके सफर के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात और संवाद को यादगार बताया।
पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में Shutdown के कारण खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी। खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया।
मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात। 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और प्रतियोगिता के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार संवाद किया।नाश्ते के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले टीम इंडिया का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया।
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इससे पहले एक मिनट से अधिक समय का एक वीडियो साझा किया जिसमें खिलाड़ियों को मोदी के इर्द-गिर्द बैठे और बातचीत करते हुए देखा गया।कप्तान रोहित शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी के दाईं ओर थे जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनके बाईं ओर थे।
खिलाड़ियों ने एक विशेष जर्सी पहन रखी थी, जिस पर आगे की तरफ मोटे अक्षरों में विश्व 'चैंपियंस' लिखा था और बाईं ओर ऊपर की तरफ कोने पर ऊपर दो सितारे थे जो दो टी20 विश्व कप खिताब भारत की झोली में आने का दर्शा रहे थे।
प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान सभी खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई।इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री को नमो और 1 लिखी टीम इंडिया की विशेष जर्सी भेंट की। (भाषा)