Hardik Pandya Natasa Stankovic News Instagram : पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर और उनकी वाइफ सर्बिया की मॉडल नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) को लेकर यह खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं, खबर यह तक आई थी कि अगर ऐसा होता है तो समझौते के हिस्से के रूप में, हार्दिक को नताशा को अपनी 70% संपत्ति प्रॉपर्टी देनी देना होगी लेकिन अब इस कहानी में एक और नया मौड़ आ गया है जिस से कई सवाल उठ कर खड़े होते हैं। आइए पहले जानते हैं कैसे यह खबरें शुरू हुई और इन्हे हवा कैसे मिली।
कहां से निकली थी तलाक की बातें? किसने हवा दी?
हाल ही में, एक Reddit पोस्ट पर किसी यूजर ने पूछा था कि क्या- 'नताशा और हार्दिक अलग हो गए?' इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा। नताशा अपने इंस्टाग्राम पर पंड्या का सरनेम हटा चुकी थी, वहीँ उन्होंने कुछ पुरानी फोटोज भी डिलीट कर दी थी जिसमे उनकी शादी की तस्वीरें भी शामिल थी, इतना ही नहीं वे दोनों कुछ दिनों से एक दूसरे के साथ फोटो भी पोस्ट नहीं कर रहे थे और आईपीएल में भी नताशा हार्दिक के साथ दिखाई नहीं दी थी। ऊपर से नताशा की स्टोरी और पोस्ट को लोग हार्दिक से जोड़े जा रहे थे, बस और क्या था?
नताशा ने रिस्टोर की हार्दिक के साथ शादी की फोटोज
नताशा ने कुछ दिन बाद हार्दिक पंड्या के साथ अपनी शादी के सारे फोटो रिस्टोर कर लिए हैं जिसके बाद अब अलग अलग थ्योरी निकल कर आती हैं।
क्या सच में भी दूरियां थी या था एक पब्लिसिटी स्टंट?
अब फैन्स के बीच सवाल यह खड़ा हो रहा है कि वाकई दोनों के बीच दूरियां है या ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट था हार्दिक पंड्या की ख़राब फॉर्म से लोगों का ध्यान भटकाने का? इस आईपीएल की शुरुआत में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाया था तब उनकी खूब आलोचना हुई और हूटिंग की गई। IPL में उनका प्रदर्शन बेकार रहा है आलोचकों के मुँह से उनका नाम गया ही नहीं, जब वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उप कप्तान घोषित हुए तो फैन्स का गुस्सा और बढ़ चूका था।
हार्दिक की फॉर्म में वापसी
हार्दिक पंड्या इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में तैयारी कर रहे हैं। 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच खेला गया था जिसमे वे 23 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने इस दौरान लगातार 3 छक्के भी जड़े। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगा।