ऋषभ पंत को रवि शास्त्री के हाथों से मिला बेस्ट फील्डर मेडल, वीडियो हुआ वायरल

WD Sports Desk

मंगलवार, 11 जून 2024 (15:24 IST)
पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि 2022 में ऋषभ पंत की कार दुर्घटना की खबर पढ़कर उनकी आंखों में आंसू आ गये थे और जब उन्होंने इस करिश्माई विकेटकीपर को अस्पताल में देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा था।

पंत 30 दिसंबर 2022 में हुई इस कार दुर्घटना में बाल बाल बचे और गंभीर रूप से घायल हो गये थे। एक साल तक रिहैबिलिटेशन के बाद पंत ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग से पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप के लिए इस महीने भारतीय टीम में वापसी की।

शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘जब मेंने उसकी कार दुर्घटना के बारे में पढ़ा तो मेरी आंखों में आंसू थे। जब मैंने उसे अस्पताल में देखा तो मुझे और भी खराब लग रहा था। ’’

शास्त्री ने रविवार को भारत की छह रन की जीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘और वहां से आपका वापसी करना और भारत बनाम पाकिस्तान जैसे बड़े मैच में शीर्ष स्तर पर वापसी करना शानदार है। ’’

पंत ने भारत की जीत में 31 गेंद में 42 रन का योगदान दिया और साथ ही शानदार विकेटकीपिंग की।इस मैच के बाद शास्त्री ने पंत को ‘बीसीसीआई के फील्डर ऑफ द मैच’ सम्मान देते हुए उनकी पारी और वापसी की प्रशंसा की।

Ravi Shastri presented Best Fielder of the match award to Rishabh Pant
Also those words from Shaz  https://t.co/octpAnURAq pic.twitter.com/Ed0tErXTZ6

— Sandy (@flamboypant) June 10, 2024
शास्त्री ने कहा, ‘‘आप बल्लेबाजी में कितने माहिर हो सभी आपके ‘एक्स फैक्टर’ से वाकिफ हैं। लेकिन आपकी विकेटकीपिंग और वापसी के बाद इतनी जल्दी मूवमेंट हासिल करना इस बात का सबूत है कि आपने इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है कि आप मौत के मुंह से निकलकर जीत हासिल कर सकते हो। बहुत बढ़िया, शानदार। अच्छा काम जारी रखो और आगे बढ़ते रहो। आज सभी बहुत अच्छा खेले। ’’भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी जिससे टीम ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गयी है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी