Rohit Sharma's ye aur wo PM Narendra Modi : रोहित शर्मा सिर्फ अच्छी कप्तानी और बैटिंग के लिए ही नहीं, अच्छे 'Humour' के लिए भी जाने जाते हैं और अपने टिपिकल बम्बइया अंदाज के लिए भी और इसकी एक झलक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी दिखा दी जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत कर टीम इंडिया ने 11 साल का ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म किया लेकिन उसके बाद वे बारबाडोस में बेरिल तूफान की वजह से फंस गए थे। उन्हें 4 जुलाई को एक स्पेशल चार्टेड फ्लाइट से लाया गया।