हार्दिक पंड्या की जिस मैदान में 2 महीनों पहले की गई थी हूटिंग, उसी मैदान में हुई जय जयकार

WD Sports Desk

गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (18:20 IST)
(Image Source : X/Hardik Panyda)

Hardik Pandya Chant Wankhede Stadium Mumbai : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौट चुकी है। इसी के साथ उनका स्वागत धूम धाम से किया गया। 4 जुलाई को सबसे पहले टीम इंडिया ने दिल्ली में लैंड किया फिर करीब 11 बजे प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिले और उन्हें जीत की बधाई दी। उसके बाद टीम मुंबई निकली जहां वानखेड़े स्टेडियम में उनका इंतजार करते हुए खचाखच भीड़ उमड़ी।

वहां पर बैठे दर्शकों ने कुछ वीडियो शेयर किए जिसमे हार्दिक पंड्या की जय जयकार की जा रही थी। 2 महीनों पहले इसी जगह पर फैन्स हार्दिक पंड्या की हूटिंग कर रहे थे जब उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, आज उसी मैदान में एक झलक पाने के लिए फैन्स घाटों से इंतजार कर रहे हैं। कहते हैं न अगर आपने काबिलियत हो बुरा वक्त एक दिन जाता जरूर है।

'HARDIK HARDIK' CHANTS AT WANKHEDE.

- From getting booed to now getting cheered. pic.twitter.com/bU9KF1ncMH

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024

हार्दिक पंड्या ने कभी हार नहीं मानी, आईपीएल के वक़्त उन्हें काफी बुरा भला कहा गया, उनपर मेंटली अटैक किया गया, उनके आत्मविश्वास को ठोस पहुंचाई गई लेकिन उन्होंने खुश को टूटने नहीं दिया और आज देखिए, पूरी दुनिया ने उनका लोहा माना है। उनका जीत के बाद एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमे वे रोते हुए नजर आए थे, जिसमे उन्होंने पिछले 6 महीने का जितना दुःख दर्द था सब बयां किया।


उन्होंने साथ यह भी कहा कि मुझे बहुत मन होता था रोने का लेकिन मैं रोया नहीं मैं उन लोगों को ख़ुशी नहीं देना चाहता था जो लोग मुझे दुखी देख कर खुश थे। 


ALSO READ: फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

Nothing but massive respect for you, @HardikPandya7

After his recent setbacks, 'Kung fu Pandya' narrates how his unwavering spirit, hard work & belief led to his comeback in the #T20WorldCup

Tune in to watch the entire celebrations, all day long, TODAY, only on Star… pic.twitter.com/lwxAowAD1A

— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी