रोहित ने विधानभवन में उड़ाई सूर्यकुमार यादव की खिल्ली, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नहीं रोक पाए हंसी

WD Sports Desk

शनिवार, 6 जुलाई 2024 (11:24 IST)
(Image Source : CM Eknath Shinde X)

Rohit Sharma trolls Suryakumar Yadav in Maharastra Vidhan Bhavan : भारत की टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद हर जगह जश्न जोरो शोरों से मनाया जा रहा है। पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले फिर उनका स्वागत मुंबई के मरीन ड्राइव पर हजारों की तादाद में आए लोगों द्वारा हुआ उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में टीम को जय शाह द्वारा 125 करोड़ की राशि देकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने विधानभवन में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को सम्मानित किया। अब हम सभी रोहित शर्मा के मस्त मौला मिजाज से वाकिफ हैं, कभी ड्रेसिंग रूम तो कभी ग्राउंड पर ही वे ऐसी हरकतें और बातें करते हैं कि लोग सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पाते लेकिन इस बार तो रोहित शर्मा विधानभवन में भी शुरू हो गए।

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का ऐसा कैच पकड़ा था जिसे कोई भी भूल नहीं पाएगा।


आखिरी ओवर में हर भारतीय फैन डरा हुआ था क्योंकि 16 रन चाहिए थे लेकिन विस्फोटक डेविड मिलर का बल्ला अगर चल जाए तो उसे रोकना मुश्किल हो सकता है लेकिन हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कूद कर जब कैच लपका था, इंडिया के पलड़े में पूरा का पूरा मैच आ चूका था बस उसी कैच की बात करते हुए रोहित शर्मा कहते हैं "सूर्या ने हमें बताया कि गेंद हाथ में फंस गई, भगवान का शुक्र है ऐसा हो गया वरना मैं उसे फंसा देता.'" रोहित शर्मा की बात सुनकर एकनाथ शिंदे सहित वहां बैठे हर एक शख्स की हंसी टूट पड़ी। 

पहली बार हुआ ऐसा समारोह 
रोहित शर्मा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देते हुए कहा  'हमें बताया गया है कि सेंट्रल हॉल में यह पहला ऐसा समाहरोह हो रहा है. मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का धन्यवाद करना चाहूंगा. वर्ल्ड कप जीतना एक सपना था. यह जीत टीम के प्रयास का नतीजा है. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हमें यह टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली.'

भारतीय संघासाठी महाराष्ट्र शासनाच्या वतीने अकरा कोटी रुपयांचे विशेष पारितोषिक जाहीर केले. तसेच मुंबई महानगर प्रदेशात भविष्यात भव्य आणि आधुनिक असे स्टेडियम उभारण्यास गती देण्यात येईल असेही स्पष्ट केले. pic.twitter.com/fTUTR8yFOn

— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 5, 2024

विधिमंडळात पहिल्यांदाच, विश्वविजेत्यांचा सन्मान..!

आयसीसी टी-२० विश्वचषक क्रिकेट २०२४ विजेत्या भारतीय क्रिकेट संघाचा मुंबईकर कर्णधार रोहित शर्मा तसेच त्याचे संघातील सहकारी सुर्यकूमार यादव, यशस्वी जयस्वाल, शिवम दुबे, गोलंदाजी प्रशिक्षक पारस म्हांब्रे, संघ व्यवस्थापक अरूण कानडे… pic.twitter.com/iSBsRlYMAf

— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 5, 2024
ALSO READ: Victory Parade : खिलाड़ियों को देखने पेड़ पर छिपा बैठा था फैन, विराट-रोहित का रिएक्शन देखने लायक


ALSO READ: अहंकार बीच में आ गया था, विराट कोहली ने प्रधानमंत्री मोदी से कही कुछ बड़ी बातें


ALSO READ: 'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी