14 साल बाद लिया पाकिस्तान टीम से बदला
16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्मे नेत्रवलकर ने 2010 के विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी खेला था। उस समय टीम के कप्तान केएल राहुल थे और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम थे। उन्होंने 2010 में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे उल्लेखनीय खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 विश्व कप में भारत को रिप्रेजेंट किया है। 2010 में पाकिस्तान टीम ने भारत को हरा दिया था लेकिन आज उन्होंने अपनी टीम अमेरिका को जीतकर यह बदला पूरा कर ही लिया। सौरभ ने अंडर-19 विश्व कप में राहुल की कप्तानी वाली टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया। नेत्रवलकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के 2010 संस्करण में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उस समय, उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 मैचों में 9 विकेट लिए थे।
अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए खेलने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट में अवसरों की कमी महसुस होने लगी जिसके बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका चले गए। नेत्रवलकर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 48 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और 29 T20I खेले हैं। बाएं हाथ के तेज-मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेत्रवलकर ने 2019 में आईसीसी अकादमी ग्राउंड में UAE के खिलाफ USA के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।