USA vs PAK : अमेरिका को हलके में लेना भारी पड़ा, बाबर ने किया स्वीकार

WD Sports Desk

शुक्रवार, 7 जून 2024 (15:16 IST)
USA vs PAK T20 World Cup Match Babar Azam : अमेरिका के हाथों टी20 विश्व कप के पहले मैच में सुपर ओवर में मिली अप्रत्याशित हार से स्तब्ध पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार किया कि विरोधी टीम को हलके में लेना उनकी टीम पर भारी पड़ गया।
 
अमेरिका ने टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए पूर्व चैम्पियन और पिछले उपविजेता पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया।
 
पाकिस्तान को पिछले टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे ने हराया था और हाल ही में बाबर आजम की टीम द्विपक्षीय श्रृंखला में आयरलैंड से हारी है।
 
बाबर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ किसी भी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ तैयारी जरूरी होती है। यह मानसिकता की बात है। सहयोगी देशों जैसी टीम के खिलाफ आप चीजों को हलके में ले लेते हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आप अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाते और सामने वाली टीम आपको हरा देती है। हमारे साथ यही हुआ। हमारी तैयारी अच्छी थी लेकिन मैच में हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके।’’

ALSO READ: कौन हैं Saurabh Netravalkar जिसने पाकिस्तान टीम को रुलाए खून के आंसू? गदगद हुए भारतीय
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं निराश हूं ।हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने पहले छह ओवर का फायदा नहीं उठाया और दसवें ओवर के बाद लगातार विकेट गंवाते गए जिससे लय ही नहीं बन सकी। बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।’’
 
उन्होंने गेंदबाजों के बारे में कहा ,‘‘ हम इससे बेहतर कर सकते थे। पहले छह ओवर में हम विकेट ही नहीं ले सके। बीच के ओवरों में स्पिनरों को विकेट नहीं मिलने से हम पर दबाव बना।’’
 
पाकिस्तान को रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से खेलना है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी