पंजशीर के प्रवेश द्वार गुलबहार में भीषण जंग, तालिबान ने उड़ाया पुल

बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (12:44 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलायंस में भीषण जंग शुरू हो गई है। तालिबान हर हाल में जल्द से जल्द इस इलाके को अपने कब्जे में करना चाहता है वहीं नॉर्दन अलायंस ने भी इसे बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

ALSO READ: कौन था ‘पंजशीर का शेर’, जिसे पकड़ने के लिए 9 बार रचा ‘षड्यंत्र’, लेकिन एक बार भी घाटी नहीं लांघ सकी ‘सोवियत सेना’
स्थानीय पत्रकार नतिक मलिकजादा के अनुसार, पंजशीर के प्रवेश द्वार माने जाने वाले गुलबहार क्षेत्र में दोनों सेनाएं आमने सामने हैं। अपुष्‍ट सूत्रों के अनुसार, तालिबान ने गुल बहार रोड को पंजशीर से जोड़ने वाले पुल को गिरा दिया है।
 

Panjshir Update: Breaking: Intense clashes going on between the Taliban and Resistance Forces in the Golbahar area, the entrance to Panjshir. There are unconfirmed reports that the Taliban blew up a bridge connecting Golbahar road with Panjshir in the clash.

— Natiq Malikzada (@natiqmalikzada) August 31, 2021
मलिकजादा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पंजशीर घाटी के डिफेंस लाइन्स के कई हिस्सों में भीषण झड़पें हो रही हैं। परवान प्रांत का जबल सरज जिले, पंजशीर का ख्वाक दर्रा और बगलान प्रांत का अंदर्ब जिले में भी टकराव की स्थिति दिखाई दे रही है। 
 

Intense clashes are going on in several parts of #PanjshirValley defence lines.
Clashes points: Jabal Saraj district of Parwan province, Khawak Pass of Panjshir and Andarb district of Baghlan province.

— Natiq Malikzada (@natiqmalikzada) September 1, 2021
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से जाने के बाद तालिबान का काबुल एयरपोर्ट समेत पूरे देश पर कब्जा हो गया है। केवल पंजशीर घाटी ही उसके कब्जे से दूर है। यह इलाका नॉर्दन अलायंस का गढ़ माना जाता है। अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद सीनियर विद्रोही लड़ाकों का नेतृत्व कर रहे हैं। उपराष्‍ट्रपति सालेह भी अफगानी सैनिकों के साथ उनका समर्थन कर रहे हैं।
 
पंजशीर को 20 साल पहले भी तालिबान कब्जाने में नाकामयाब रहा था। इस बार वह हर हाल में पंजशीर को कब्जाने की कोशिश कर रहा है। विद्रोहियों ने 300 से ज्यादा तालिबानी इलाकों को मार गिराया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी