काबुल : इटली के विमान पर फायरिंग, तालिबानी मचा रहे आतंक

गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (19:06 IST)
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां अराजकता का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है। काबुल एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इटली के एक विमान पर फायरिंग की गई है।

खबरों के मुताबिक, तालिबानी लड़ाके यहां खुलेआम आतंक मचा रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट से अफगानियों को ले जा रहे इटली के एक विमान पर फायरिंग की गई है।

विमान में 98 अफगानी सवार थे। यह फायरिंग तब हुई जब प्लेन रनवे से उड़ा ही था। हालांकि इस फायरिंग में विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी