काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब नई सरकार के गठन की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। लेकिन, मंत्रियों के जिस तरह नाम सामने आ रहे हैं, उससे अफगानिस्तान के भविष्य का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। मंत्रिमंडल में ऐसे लोग शामिल हैं, जिन पर दर्जनों हत्याओं और बलात्कार के आरोप हैं।
हालांकि अभी आधिकारिक सूची सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद इदरीस अफगानिस्तान की केन्द्रीय बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि इदरीस के किताबों से कोई वास्ता नहीं रहा है, लेकिन वे तालिबान की टेरर फंडिंग का काम देखते रहे हैं। यही उनकी इस पद के लिए सबसे बड़ी योग्यता है।
नाटो के खिलाफ ऑपरेडर हैड रहे और आत्मघाती हमलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले सदर इब्राहिम कार्यवाहक गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। ये रोड साइड धमाकों के मास्टर माइंड माने जाते हैं साथ ही तालिबान के फतवों को लागू करवाने की जिम्मेदारी भी इनके पास रही है। अफगानिस्तान की जनता इन्हें 'जल्लाद' के नाम से भी जानती है।
अमेरिका की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अब्दुल बाकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। ये शिक्षा के अलावा हर काम में माहिर हैं। अमेरिका से लड़ाई के बीच इन्होंने स्कूलों को बंद करवाया। कई स्कूली लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है, इन पर। बड़े आतंकी हमलों के भी ये मास्टरमाइंड हैं।