अपने प्रिय शिक्षक को संदेश भेजिए

शिक्षक दिवस। एक दिवस उन शख्सियतों के लिए जिन्होंने हमें सिर्फ अक्षर ज्ञान ही नहीं दिया बल्कि जीवन की अंधेरी राहों में रोशनी बनकर जलना सीखाया।

शिक्षक यानी एक विश्वसनीय हाथ जो हमें अवसाद में डूबने से बचा ले, शिक्षक यानी जिनका एक शब्द निराशा के पलों में आशा का दीप बन जाए। एक ऐसा व्यक्तित्व जो हमारे हित में सही मार्ग दिखाए।... और एक ऐसा संबल जिस पर हम खुद से ज्यादा भरोसा कर पाए।

शिक्षक दिवस के अवसर पर हमें बताएं कि आपके प्रिय शिक्षक कौन हैं और क्यों वे आपको सबसे अधिक प्रिय हैं?

अपने शिक्षक के नाम संदेश भेजिए या बताएं कि एक आदर्श शिक्षक कैसा होना चाहिए?

FILE
क्या आपको लगता है आज शिक्षक की छवि धुमिल हुई है?

क्या आप मानते हैं कि सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों में अंतर होता है?

आप इनमें से किसी भी सवाल का जवाब देकर बहस में शामिल हो सकते हैं :

वेबदुनिया पर पढ़ें