भारत में हर साल तीज का त्यौहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। इस साल हरियाली तीज 2023, 19 अगस्त को मनाई जाएगी। हरियाली तीज में हरे रंग का बहुत महत्व होता है। साथ ही इस दिन के लिए कई महिलाएं बहुत उत्सुक रहती हैं। इस त्यौहार पर महिलाएं श्रृंगार करती हैं और साथ ही झुला झूलने की परंपरा भी इस त्यौहार में शामिल है। अधिकतर गांव या शहर में हरियाली तीज के दिन कई महिलाएं पार्टी भी आयोजित करती हैं। साथ ही गांव में महिलाएं किसी एक घर में एकत्रित हो कर भजन गाती हैं और व्रत की पूजा करती हैं। अगर आप इस साल तीज का त्यौहार खास बनाना चाहते हैं तो आप इन आइडियाज को ज़रूर फॉलो करें....