Hariyali Teej Wishes: इस हरियाली तीज शेयर करें ये 8 बेहतरीन कोट्स
hariyali teej wishes
इस साल hariyali teej 2023, 19 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही इस दिन महिलाएं शिवजी की पूजा एवं भजन गाती हैं। हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार किया जाता है और हरे रंग का इस त्यौहार में बहुत महत्व होता है। साथ ही हरियाली तीज पर महिलाएं अपने फ्रेंड या परिवार के सदस्य के साथ मिलकर झुला भी झूलती हैं। इस हरियाली तीज 2023 को खास बनाने के लिए आप सोशल मीडिया पर इन wishes को शेयर कर सकते हैं।