4. बालू और मिट्टी की मूर्ति : पूजा के लिए हाथों से बालू और मिट्टी से शिवलिंग, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की छोटी छोटी मूर्तियां बनाकर उनकी पूजा करने का विधान है। शिवजी, माता पार्वती और गणेशजी प्रतिमा को अगले दिन सुबह विधिवत विसर्जित करने के बाद पारण ही किया जाता है। पूजा के दौरान सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तु रखकर माता पार्वती को अर्पित करते हैं और शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है।
ALSO READ: Hartalika teej: हरतालिका तीज व्रत का पौराणिक महत्व और कथा