Telangana election news : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा से कहा कि अगर उसे पिछड़े वर्ग की इतनी ही चिंता है, तो वह उनकी जाति आधारित गणना क्यों नहीं कराती?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा था कि अगर भाजपा तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़ा वर्ग से किसी नेता का चयन करेगी। इस पर ओवैसी ने एक जनसभा में भाजपा और कांग्रेस को जुड़वां भाई-बहन बताया। उन्होंने दावा किया कि ये दोनों ही दल तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सफल नहीं होंगे।