Telangana Election : तेलंगाना के गठन को लेकर मुख्यमंत्री KCR ने कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...

सोमवार, 6 नवंबर 2023 (19:53 IST)
Chief Minister KCR's allegations against Congress : मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर वादा करने के बाद भी तेलंगाना राज्य के गठन में 14 साल की देरी करने का आरोप लगाया और राज्य के लोगों से 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों में पार्टियों की साख के आधार पर वोट करने की अपील की।
 
यहां एक चुनावी रैली में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख राव ने लोगों से उनकी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें वोट देने से पहले राजनीतिक दलों के पिछले प्रदर्शन के बारे में पता होना चाहिए।
 
राव ने आरोप लगाया, उन्होंने (कांग्रेस) हमारी पार्टी को समाप्त करने की कोशिश की। उन्होंने हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की। तेलंगाना के गठन के अपने वादे के बावजूद उन्होंने हमारे 14 साल के संघर्ष के बाद ही राज्य का गठन किया, और वह भी तब, जब मैंने राज्य की मांग को लेकर आमरण अनशन किया।
 
बीआरएस प्रमुख ने कहा कि आंदोलन के दौरान अलग तेलंगाना की मांग करते हुए कई लोगों की मौत हो गई, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने नए राज्य के गठन को मंजूरी देने में देरी की। अविभाजित महबूबनगर जिले (पलामुरु) का जिक्र करते हुए केसीआर ने कहा कि उनकी सरकार ने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने वाली कई परियोजनाएं पूरी की हैं। उन्होंने बीआरएस के दोबारा सत्ता में आने पर लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का भी वादा किया।
 
राव ने लोगों से अनुरोध किया कि वे लापरवाही से वोट न करें, बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के व्यवहार का मूल्यांकन करें और गरीबों और किसानों के लिए काम करने वाली पार्टी को वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी