तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी, वापस लौटा फॉर्म हाउस

सोमवार, 6 नवंबर 2023 (15:29 IST)
telangana election news : तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खामी के कारण सोमवार को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद वापस उनके फार्म हाउस लौट आया।
 
राव देवराकादरा जा रहे थे जहां उनका एक चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था। तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के 10 मिनट बाद वापस मुख्यमंत्री के फार्महाउस लौटना पड़ा।
 
सतर्क पायलट ने हेलीकॉप्टर को मुख्यमंत्री के फार्म हाउस की ओर मोड़ दिया और यह सुरक्षित रूप से उतर गया।
संबंधित उड्डयन कंपनी मुख्यमंत्री के लिए दूसरे हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर रही है।
 
कहा गया कि थोड़ी देर में एक और हेलीकॉप्टर फार्महाउस पहुंचेगा और राव आज की अपनी चुनावी रैली तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रखेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी