तेलंगाना में नरेन्द्र मोदी, पहले तिरुपति में पूजा फिर महबूबाबाद में प्रचार

सोमवार, 27 नवंबर 2023 (14:38 IST)
Narendra Modi in Telangana: तेलंगाना की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले तिरुपति में भगवान वेंकटेशन की पूजा अर्चना की फिर मेहबूबाबाद भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को धोखा दिया है। उन्होंने मुख्‍यमंत्री केसीआर को अंधविश्वासी भी करार दिया। 
 
मोदी ने मेहबूबाबाद में कहा कि भाजपा हमारे आदिवासी नायकों को सम्मानित करने के लिए संग्रहालयों की स्थापना कर रही और आदिवासी विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए छात्रवृत्ति भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी हैं। ये दोनों ही पार्टियां तेलंगाना राज्य के बर्बाद कर रही हैं। तेलंगाना के लोग एक ‘बीमारी’ को हटाकर ‘दूसरी बीमारी’ को घुसने की अनुमति नहीं दे सकते। 
मोदी ने बीआरएस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। केसीआर लंबे समय से भाजपा से दोस्ती करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब केसीआर एक बार दिल्ली आए थे, तब मुझसे मिलकर उन्होंने भाजपा के साथ आने का आग्रह किया था। भाजपा तेलंगाना के लोगों की इच्छा के विरुद्ध कोई भी काम नहीं कर सकती। भाजपा द्वारा 'दोस्ती' से इंकार किए जाने के बाद अब बीआरएस मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं चूक रही है। 
 
पीएम मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना का अगला सीएम भाजपा का और पिछड़े वर्ग से होगा। उन्होंने कहा कि केसीआर ने जो भी घोटाले किए हैं, भाजपा सरकार उनकी जांच कराएगी। हम भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की पहचान परंपरा और टेक्नोलॉजी से है, लेकिन केसीआर ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी