ओवैसी का राहुल गांधी से सवाल, अमेठी का चुनाव मुफ्त में हारे थे या पैसे मिले थे?

गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (11:16 IST)
Telangana election news : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के उन आरोपों पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि अमेठी का चुनाव मुफ्त में हारे थे या पैसे मिले थे?
 
राहुल गांधी ने एआईएमआईएम पर आरोप लगाया था कि जहां-जहां कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारती है, वहां-वहां ओवैसी की पार्टी पैसे लेकर अपना उम्मीदवार खड़ा कर देती है।
 
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में सवाल किया, 'बेचारे राहुल गांधी ये बताइए कि 2008 परमाणु सौदे में संप्रग का समर्थन करने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे?'
 

Bechare @RahulGandhi ye bataiye ke

1. 2008 Nuclear deal mein UPA ko support karne ke liye humne kitne paise liye the?
2. Andhra mein Kiran Kumar Reddy ki sarkar ko no confidence motion mein support karne ke liye kitne paise mile the?
3. Pranab Mukherjee ko presidential election… https://t.co/LkTXR6hued

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 1, 2023
राहुल गांधी की अमेठी लोकसभा सीट से हार पर ओवैसी ने सवाल किया, 'आपने अमेठी चुनाव मुफ्त में हारा या फिर उसके लिए पैसे लिए थे? आप 2014 से अभी तक सिर्फ हारे ही हैं और इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।'
 
एआईएमआईएम नेता ने राहुल से यह भी पूछा कि 2012 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में तत्कालीन संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी को मनाने के लिए उनकी पार्टी को कितने पैसे मिले थे?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी