17 वर्ष हो गए हैं, लेकिन कौन बनेगा करोड़पति अभी भी लोकप्रिय है। 28 अगस्त से यह शो एक बार फिर शुरू हुआ। केबीसी और अमिताभ बच्चन को अलग कर के नहीं देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। तभी तो बिग बी ने कहा है कि उन्हें इस शो से बेहद प्यार है।
महानायक के इन सवालों से समझ आ रहा है कि सिर्फ किताबी ज्ञान होना ही ज़रुरी नहीं है, समाज को आगे बढ़ने के लिए कई छोटे-छोटे मुद्दों पर अपनी सोच व्यापक करनी होगी। बिग बी ने समाज से काफी तीखे सवाल पूछे हैं। अमिताभ की एक लाइन ने पूरे विषय को समेट लिया कि 'ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमसे ऐसे सवाल किए जाते हैं जो सिर्फ सवाल ही नहीं होते, बल्कि हमारी काबिलियत पर शक करते हैं'।
मुद्दे सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष को लेकर भी नहीं है। महिला सशक्तिकरण, कला क्षेत्र में लड़कों की रूचि, छोटे शहर के लोग बड़े काम नहीं कर सकते, महिलाएं-लड़कियां और कही नहीं लेकिन रसोई में ज़रुर निपुण होनी चाहिए, ऐसी कई बातें जिसमें आपको नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है, अमिताभ ने इन सभी सवालों को इस अंदाज़ में पूछा है कि आप भी अब इन सवालों के जवाब जरूर ढुंढने की कोशिश करेंगे।
शो के लॉन्च के दौरान अमिताभ ने कहा था कि इस शो से काफी यादें जुड़ी हैं। सभी का बुरा समय आता है, हम भी उस दौर से गुजरे हैं। लेकिन इस खेल ने कई लोगों की जिंदगी बदली है और उम्मीद है की इस सीजन में भी ऐसा ही कुछ होगा। यह शो सिर्फ एक कमर्शियल एसोसिएशन नहीं है, यह एक भावनात्मक रिश्ता है जो 17 सालों से जुड़ा हुआ है।