सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में इस बार डांसिंग स्टार गोविंदा आने वाले हैं। 13 जुलाई को प्रसारित होने वाले इस फोर्थ गाला एपिसोड में टॉप 10 आइडल जूनियर डिस्को थीम पर गाने प्रस्तुत करेंगे।
इस थीम के अलावा कई पार्टिसिपेंटस अलग गाने भी गाए। शो के दौरान कोलकाता की सोनाक्षी कर ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली का गाना गाया।
जिसे सुनकर सदा मुस्कुराते रहने वाले गोविंदा बेहद ही भावुक हो गए क्योंकि इस गाने के कोरस में गोविंदा की मां ने आवाज दी थी। गोविंदा अपनी मां के साथ बिताए हुए पलो को याद करते हुए बेहद भावुक हो गए।
गोविंदा के इन यादगार पलो को देखने के लिए देखते रहिए इंडियन आइडल जूनियर 13 जुलाई को रात 8.30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।