कपिल के शो में हुमा कुरैशी बनेंगी कवि

हुमा कुरैशी की अब तक गैंग्स ऑफ वासेपुर, लव शव ते चिकन खुराना और एक थी डायन जैसी कुछ ही फिल्में रिलीज हुई हैं। अब जल्द ही हुमा की फिल्म ‘शॉर्टस’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में हुमा और फिल्म के लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कलर्स चेनल के हिट शो ‘कॉमेडी नाइटस विद कपिल’ में पहुंचे

यहां हुमऔर नवाजुद्दीन ने कपिल के साथ खूब मस्ती की। साथ ही इस शो में हुमा का शायराना अंदाज भी दर्शकों को देखने को मिला। कॉमेडी थीम को ध्यान में रखते हुए हुमा ने कई विचित्र शेर सुनाए।

आपको बता दें कि यहां हुमा बिना किसी तैयारी के आई थी। हुमा के इस अंदाज को देखकर दर्शकों के साथ -साथ शो के होस्ट कपिल भी चौंक गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें