जी टीवी पर 11 जुलाई को प्रसारित होगा महासंगम एपिसोड
जैसा कि हम आपको टीवी की पल-पल की खबर देते रहते हैं। तो इस बार भी हम आपके लिए लाए है एक ऐसी खबर जिसे पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल इस हफ्ते ‘कूबूल है’ के असद और जोया का एक बार फिर से मिलन होने जा रहा है। इस गुरूवार दोनों के बीच एक बार फिर से प्यार की बहार छाएगी।
ऐसा सिर्फ जी टीवी के एक ही धारावाहिक में ही नहीं बल्कि ‘कनेक्टेड हम तुम’ और ‘पुनर्विवाह’ का भी महासंगम एपिसोड 11 जुलाई को ही प्रसारित होगा। कई हफ्तों की दूरियों के बाद अब इन धारावाहिकों में प्यार की बरसात होने वाली है।
PR
PR
धारावाहिक ‘कूबूल है’ में जोया का किरदार निभा रही सुरभि का कहना है कि इस तरह का बदलाव बेहद ही अच्छा है क्योंकि दर्शकों को बहुत दिनों से काफी ड्रामा परोसा जा रहा था इसलिए ये सही समय है कि अब धारावाहिक की जोड़ियो को एक किया जाए। उन्होंने बताया कि करण और मुझ पर ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ गाना फिल्माया गया है। दर्शक इस गाने में हमें सलमान और करीना की तरह देख पाएंगे क्योंकि इसके लिए करण और मैने बहुत मेहनत की है। साथ ही यह गाना मेरा फेवरिट है। मैं इस गाने को हर रोज सुनती हूं।
सूत्रों के अनुसार यह स्पेशल ड्रीम सिक्वेंस महासंगम एपिसोड का हिस्सा होगा जिसका प्रसारण 11 जुलाई, गुरूवार को किया जाएगा। ‘कूबूल हैं’, कनेक्टेड हम तुम तथा पुनर्विवाह के इस महासंगम एपिसोड में अभिनेता इमरान खान स्पेशल अपीयरेंस देंगे। इमरान इन धारावाहिकों में अपनी आने वाली फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ का प्रमोशन करेंगे। इस एपिसोड में इमरान सुरभि ज्योति के साथ फिल्म के मशहूर गाने ‘तैयब अली’ पर डांस करेंगे।
तो तैयार रहिए आज की रात 9.30 बजे वह भी अपने मनपसंद सितारो का महासंगम देखने के लिए सिर्फ जी टीवी पर।