महाराणा प्रताप को मिला माधव किशनजी का साथ

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे ऐतिहासिक धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ में अब एक नया मोड़ आने वाला है। दरअसल, इस धारावाहिक में बताया जा रहा है कि मेवाड़ राज्य ने एक जंग जीत ली है और इसी खुशी के मौके पर चारो और जश्न का माहौल है।

अब जब जश्न का माहौल हो तो फिर नाच-गाना न हो भला ऐसा भी कभी हो सकता है। इसीलिए इस धारावाहिक में महाराणा प्रताप उर्फ फैजल खान भी अपनी खुशी को अपने नृत्य से जाहिर करेंगे। और इस धारावाहिक में उन्हें कोरियोग्राफ करने के लिए डांसिंग लीजेंड माधव किशनजी को बुलाया गया है।

फैजल खान जिन्होंने डांस रिएलिटी शो को जीतकर लोकप्रियता हासिल की थी। उनका कहना है कि मुझे खुशी है कि इस धारावाहिक में भी मुझे अपने डांस का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। माधव किशन जी के बारे में उनका कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है।

फैजल का कहना है कि 73 वर्ष की उम्र में भी उनकी ऊर्जा देखते ही बनती है। तो फैजल के डांस का लुत्फ उठाने के लिए देखते रहिए ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’।

वेबदुनिया पर पढ़ें