बिग बॉस के पहले सीज़न के साथ ही इसके स्क्रिप्टेड होने और विजेता मेकर्स की इच्छा के अनुसार बनने जैसे आरोपों की शुरुआत हो चुकी थी। इस कार्यक्रम में कई सेलेब्रिटी हिस्सा ले चुके हैं और बिग बॉस के घर को लेकर, बिग बॉस में निकाले जाने को लेकर और विजेता को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं।
इस कड़ी में बिल्कुल नई हैं पूर्व सुपरमॉडल डिआंड्रा सोअरेस, जो बिग बॉस के आठवें सीजन में एक उम्मीदवार थीं। स्वामी ओम के घिनौने कृत्य से दुखी, ओम ने बानी और रोहन मेहरा पर पेशाब कर दी थी, डिआंड्रा ने ट्विटर पर शो और स्वामी के खिलाफ हल्ला बोल दिया। उन्होंने फैंस से भी कहा कि अपना पैसा बर्बाद करना छोड दें और वोटिंग करने पर ध्यान न दें।