बिग बॉस का विजेता पब्लिक वोट से नहीं मेकर्स की इच्छा से बनता हैै?

बिग बॉस के पहले सीज़न के साथ ही इसके स्क्रिप्टेड होने और विजेता मेकर्स की इच्छा के अनुसार बनने जैसे आरोपों की शुरुआत हो चुकी थी। इस कार्यक्रम में कई सेलेब्रिटी हिस्सा ले चुके हैं और बिग बॉस के घर को लेकर, बिग बॉस में निकाले जाने को लेकर और विजेता को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं। 

इस कड़ी में बिल्कुल नई हैं पूर्व सुपरमॉडल डिआंड्रा सोअरेस, जो बिग बॉस के आठवें सीजन में एक उम्मीदवार थीं। स्वामी ओम के घिनौने कृत्य से दुखी, ओम ने बानी और रोहन मेहरा पर पेशाब कर दी थी, डिआंड्रा ने ट्विटर पर शो और स्वामी के खिलाफ हल्ला बोल दिया। उन्होंने फैंस से भी कहा कि अपना पैसा बर्बाद करना छोड दें और वोटिंग करने पर ध्यान न दें। 

Sab idhar fan wars mein lage hue hai, phir paise waste kar rahe hai.... udhar sab set hai andar se! Phaltu ke war. Enjoy the show... bas! https://t.co/fN5AyJqizW
डिएंड्रा ने पोस्ट किया, "हाहाहा... प्लीज मुझे कोई एक भी ऐसा आदमी बताइए जो स्वामी को वोट देकर घर में रखेगा? सोचो... सोचो सोचो!!!

डिआंड्रा ने लिखा है कि अंदर से सब सेट है। वे इशारा कर रही हैं कि टीआरपी की खातिर स्वामी को शो में बरकरार रखा जा रहा है। हालांकि अब स्वामी ्ओम   को शो से बाहर कर दिया गया है।   

वेबदुनिया पर पढ़ें