कपिल शर्मा का फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो हाल ही में शुरू हुआ। हालांकि कपिल ने टेलीविज़न पर पूरे उत्साह के साथ दोबारा एंट्री ली, लेकिन दर्शकों को उनका यह अंदाज़ पसंद नहीं आया। इसके रिव्यूज़ पढ़ कर कपिल शर्मा बेहद निराश हैं और वे फिर से डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।
बड़ी हिम्मत के साथ कपिल ने टीवी पर कमबैक किया। नए कंसेप्ट के साथ वे फैंस के बीच आए। इसके पहले एपिसोड के बाद कई फैंस ने उन्हें बधाइयां दी, तो कई लोगों ने शो को पसंद नहीं किया। उन्होंने इसे बोरिंग भी कहा। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कपिल ने रानी मुखर्जी का एपिसोड भी कैंसल कर दिया है। ऐसे में खबर मिल रही है कि शायद शो जल्द ही ऑफ-एयर हो जाए।
सूत्र के मुताबिक कपिल ने अब तक शो के छह शेड्युल कैंसल कर दिए हैं। जिनमें से चार बिलकुल आखिरी समय में कैंसल किए गए। प्रोडक्शन और क्रू को शेड्युल के एक दिन पहले ही इस बारे में पता चला और उन्हें इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा। कपिल कॉल्स भी नहीं अटेंड कर रहे हैं और इसकी वजह से वे चीज़ें कंट्रोल से बाहर हो रही हैं।