ज़ी टीवी पर 12 जुलाई से 'कुंडली भाग्य' नामक फिक्शन शो शुरू हुआ है जिसमें स्टार क्रिकेटर करण का रोल धीरज धूपर निभा रहे हैं। धीरज ने जैसे ही यह रोल स्वीकारा वैसे ही क्रिकेट मैच देखना शुरू कर दिया। इस रोल के लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से प्रेरणा ली है। उन्होंने वीडियो देख विराट की बॉडी लैंग्वेज का अध्ययन किया ताकि उन्हें अपनी भूमिका निभाने में आसानी हो।
इस बारे में पूछे जाने पर धीरज बताते हैं 'मैं जिस तरह का किरदार निभा रहा हूं, वह थोड़ा उत्साही और स्टाइलिश है। उसके ढेर सारे प्रशंसक हैं। वह सफल और स्टार है। ऐसे में विराट कोहली का नाम ही सामने आता है। टीवी पर इस तरह का किरदार शायद ही किसी ने निभाया हो।'