दु:खद घटना के कारण मनु पंजाबी बिग बॉस शो से बाहर

बिग बॉस सीजन 10 में बतौर आम आदमी हिस्सा लेकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले मनु पंजाबी को शो बीच में छोड़ कर जाना पड़ा रहा है। खबर दु:खद है। मनु की मां का देहांत हो गया है और शो के मेकर्स ने मनु को घर से जाने की अनुमति दे दी है ताकि वे कठिन समय में अपने परिवार के बीच रह सके। फिलहाल यह बात तय नहीं है कि मनु कुछ दिनों बाद शो में वापस आएंगे या नहीं। 


 
मनु पंजाबी रियल एस्टेट बिजनेस में हैं और शो में उनकी भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री मोनालिसा से नजदीकियां बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि मनु की मंगेतर प्रिया सैनी को भी शो में बुलाए जाने की योजना थी। 
 
बिग बॉस के पिछले सीजन में कीथ सिकेरा के भाई की मौत हो गई थी। उन्हें भी शो से ब्रेक दिया गया था और कुछ दिनों बाद उन्होंने शो में वापसी की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें