टीवी का टॉप शो नागिन बेहद पसंद किया जाता है। मौनी और अदा ने अपने नागिन अवतार में टेलीविजन पर राज किया है और यह शो दर्शकों की पहली पसंद में शामिल था। अब बात आई है इसकी तीसरे भाग नागिन 3 की, तो सूत्रों का कहना है कि इसमें एकता कपूर नागिन फेम मौनी रॉय या अदा खान को नहीं, बल्कि किसी नई हीरोइन को लेना चाहती हैं।
खबर है कि शो की नई नागिन एक्ट्रेस संजीदा शेख हो सकती हैं। सूत्र के मुताबिक दो एक्ट्रेस नागिन का किरदार निभाने वाली हैं और उनमें से एक संजीदा हैं। सुरभि के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन अभी कुछ पक्का नहीं है।