टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी

टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। छुट्टियों का फिल्म को भरपूर लाभ मिल रहा है। 
 
पहले सप्ताह में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फिल्म ने आठवें दिन 11.5 करोड़ रुपये, 9वें दिन 14.92 करोड़ रुपये, 10वें दिन 22.23 करोड़ रुपये और 11वें दिन 18.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 11 दिनों में यह फिल्म 272.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
फिल्म सभी जगह शानदार प्रदर्शन कर रही है। मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। यह बात तय हो गई है कि फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। 
 
300 करोड़ क्लब में सलमान की यह तीसरी फिल्म होगी। सलमान की सुल्तान ने 300.45 करोड़ रुपये और बजरंगी भाईजान ने 320.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। क्या 'टाइगर जिंदा है' 'बजरंगी भाईजान' से आगे निकलेगी? इस बात की उम्मीद तो है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी