क्या ये होंगे 'बिग बॉस सीज़न 11' के कंटेस्टेंट्स

टीवी के सबसे बड़े रियेलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 11वें सीजन के साथ 1 अक्टोबर से छोटे परदे पर आने वाला है। शो को एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। इस बार की थीम पड़ोसी है और इसमें ट्विस्ट लाने के लिए सेलिब्रिटीज़ के साथ आमलोग भी पार्टिसिपेंट्स होंगे। लेकिन इनमें कौन-कौन शामिल है यह अब तक पता नहीं चला है। 

ALSO READ: 'पल पल दिल के पास' में करण देओल की हीरोइन होंगी ये स्टारकिड!
 
ट्विटर पर हाल ही में बिग बॉस ने दो लोगों के फोटो पोस्ट की है जो कि इसके कंटेस्टेंट हैं। जिसमें एक मेल और एक फीमेल है। इनके नाम नहीं बताए गए हैं लेकिन तस्वीरें देखकर पता लगता है कि फीमेल फोटो मशहूर टर्किश मॉडल हलीमा मतलूब की है। वहीं दूसरी तस्वीर कॉमेडी स्टार हर्ष बेनीवाल की हो सकती है। 
 
वैसे इससे पहले भी कई नाम सामने आए हैं जिनमें ढिंचाक पूजा, शिल्पा शिंदे, सना सईद जैसे नाम शामिल है। लेकिन खुलासा कुछ नहीं हुआ है। सस्पेंस अब भी बरकरार है और लोगों को शो के जल्द ही प्रसारित होने की उत्सुकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें