इन सारी घटनाओं को टीवी पर देख विकास की मां पर बुरा असर पड़ रहा है। विकास के भाई सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि उनकी मां विकास की यह हालत देखकर बीमार हो रही हैं, इसके अलावा उन्हें पैनिक अटैक भी आ चुका है। सिद्धार्थ ने कहा कि मैंने ही विकास को इस शो में जाने को कहा था, लेकिन उस घर में विकास की हालत अच्छी नहीं है। इसके लिए मैं ही ज़िम्मेदार हूं।
विकास और शिल्पा तो घर में आने से पहले ही लड़ रहे हैं, लेकिन घर के अंदर भी उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा है। सबसे पहले आकाश ददलानी ने विकास से सीधे पूछ लिया था कि क्या वे गे हैं? इसके बाद हिना ने कहा था कि प्रियांक ने यह खुलासा किया कि वह गे हैं। शिल्पा से लड़ाई के बाद पूरा घर उनके खिलाफ हो गया था और वे परेशान हो गए थे।