एबीपी का नया शो ‘प्रधानमंत्री’ होस्ट करेंगे शेखर कपूर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर पहली बार एक टेलीविजन शो में एंकर बनने जा रहे हैं। ऑस्कर के साथ ही कई अवॉर्डस जीत चुकी फिल्म ‘एलिजाबेथ’ के अलावा ‘बैंडिट क्वीन’ बना चुके शेखर कपूर, एबीपी न्यूज के नए शो की एंकरिंग करने वाले हैं।
कपूर 13 जुलाई से शुरू होने वाले शो ‘प्रधानमंत्री’ में एंकर के रूप में नजर आएंगे। यह टेलीविजन पर अपने आप में एक अनोखा शो होगा, जिसका प्रसारण प्रत्येक शनिवार रात 10 बजे किया जाएगा। शुरूआत में इस साप्ताहिक शो के 23 एपिसोड्स बनाए गए हैं। कार्यक्रम 1947 से वर्तमान समय तक के भारतीय इतिहास को बयान करेगा।
भारत में इन 65 वर्षों में 13 प्रधानमंत्री रहे हैं और कार्यक्रम इस दौरान हुए बदलावों को रोचक अंदाज में प्रस्तुत करेगा। एबीपी के सूत्रों के मुताबिक शो में छह एपिसोड्स पंडित जवाहरलाल नेहरू और चार एपिसोड्स इंदिरा गांधी पर आधारित होंगे। इसमें भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के समयकाल और घटनाओं को शामिल किया जाएगा।
विशेषज्ञों, राजनीतिक लोगों और इतिहासकारों के इंटरव्यू के अलावा, कार्यक्रम में कुछ हिस्सों का नाटकीय रूपांतरण भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके एपिसोड्स में भारत - पाक विभाजन, कश्मीर मामला, भारत - चीन संबंधों, राष्ट्रीय आपातकाल सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा।