टेलीविजन चैनल कलर्स के जल्द ही शुरू होने वाले डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। दर्शक इस शो में अपने पसंदीदा सिलेब्रिटी को साथ में डांस करते देख सकेंगे। खबरों में है कि शो नौटंकी के सुपर ओवर - दी कॉमेडी थिएटर के आने वाले एपिसोड में भी दर्शकों को शानदार डांस देखने को मिलने वाला है।