डब्ल्यूईएफ ने अगले सप्ताह दावोस शिखर सम्मेलन से पहले लंदन में अपनी वार्षिक वैश्विक जोखिम रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और अंतर्मुखी रुख के चलते आर्थिक बाधाएं और बढ़ेंगी। इसके चलते अल्पकालिक और दीर्घकालिक, दोनों जोखिमों में भी बढ़ोतरी होगी।
वैश्विक जोखिम रिपोर्ट-2023 को दुनियाभर के 1200 से अधिक विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और उद्योगपतियों से बात करके तैयार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, संघर्ष और भू-आर्थिक तनावों ने वैश्विक जोखिमों की एक श्रृंखला शुरू कर दी है। इनमें ऊर्जा और खाद्य आपूर्ति की कमी शामिल है। यह स्थिति 2 साल तक बनी रहने की आशंका है। इसके अलावा कर्ज भी महंगा हुआ है। फोटो सौजन्य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)