INDvsBEL:कांटे के मुकाबले को देख रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, हवन पूजा का दौर जारी

मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (08:16 IST)
टोक्यो ओलंपिक में भारत और बेल्जियम के बीच कांटे का मुकाबला जारी है जिसमें भारत और बेल्जियम ने 2-2 गोल कर दिए हैं। इस मैच की अहमियत कितनी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मैच को देख रहे हैं।
 
दूसरे मिनट में ही पिछड़ने के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की और पहले ही क्वार्टर में 2-1 से बढ़त बनाई हालांकि दूसरे क्वार्टर  में एक पेनल्टी कॉर्नर से बेल्जियम ने बराबरी की। यह सेमीफाइनल बहुत ही कांटे का चल रहा है। दोनों ही टीमें सिर्फ गोल पर ही नहीं बॉल पजेशन सर्कल एंट्री में भी बराबरी पर ही है।
 
इस कारण भारतीय फैंस में जोश तो है लेकिन तनाव भी है। इस कारण देश में हवन और पूजा का दौर भी जारी है। भारतीय फैंस चाहते है कि 1980 के बाद पहली बार भारत फाइनल में जगह बनाए। ऐसा करना है तो जल्द ही बेल्जियम के सशक्त डिफेंस को भेदना होगा। खबर लिखे जाने तक तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भी दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर है। (वेबदुनिया डेस्क) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी