उल्लेखनीय है कि इस बार नौ विभिन्न क्षेत्रों के रिकॉर्ड 54 पैरा एथलीट टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 में भाग ले रहे हैं। वहीं भारतीय पैरालंपिक दल इस बार पैरालंपिक खेलों के अभियान को देश के सबसे सफल अभियानों में से एक बनाने को लेकर काफी आश्वस्त है, क्योंकि कई एथलीट पहले से ही अपनी-अपनी खेल श्रेणी में शीर्ष रैंकिंग पर हैं।
बेशक कोरोना महामारी के कारण सभी के लिए बहुत कठिन समय रहा है, लेकिन भारतीय पैरालंपिक समिति ने विभिन्न प्रमुख कोचों की मदद से ऐसा शैड्यूल बनाया है, जो एथलीटों को न केवल शारीरिक तौर पर, बल्कि मानसिक तौर पर भी सही अवस्था में लाया है।