दरअसल 49 किलो ग्राम वर्ग में चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।
किस्मत मेहरबान हुई तो मीराबाई चानू ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और दूसरी भारतीय बन जाएंगी। इससे पहले एकल प्रतियोगिता में शूटर अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा भारत ने हॉकी में भी गोल्ड मेडल जीता है जो कि एक टीम गेम है। (वेबदुनिया डेस्क)