UP में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, 2000 लोगों पर मुकदमा

बलरामपुर (उप्र)। बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने के मामले में 2000 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को पुरैना वाजिद गांव के एक तालाब में बड़ी  संख्या में सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन कर मछलियां पकड़ने का काम किया जा रहा था।
 
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई तो घटना सही पाई गई। इसके बाद उतरौला कोतवाली में बुधवार को नफीस, नईम, आफाक तथा अन्य समेत 2,000 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी