पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वदेश दर्शन’, ‘प्रसाद’ योजना शुरू

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को बताया कि विषय आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र  प्रायोजित योजना के तहत ‘स्वदेश दर्शन’ और ‘प्रसाद’ योजनाएं शुरू की गई हैं।


 
लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि बजट 2014-15 की घोषणा  के तहत सरकार ने विषय आधारित पर्यटन परिपथों के एकीकृत अवसंरचना विकास के लिए स्वदेश दर्शन  योजना शुरू की है।
 
उन्होंने कहा कि तीर्थस्थल पुनरुद्धार और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान पर राष्ट्रीय मिशन ‘प्रसाद’ शुरू  किया गया है।
 
मंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन के तहत बौद्ध परिपथ समेत 5 परिपथों की पहचान की गई है जिसमें  बिहार राज्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रसाद योजना के तहत 12 शहरों की पहचान की गई है  जिनमें से एक बिहार के गया में है।
 
शर्मा ने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में इन योजनाओं के लिए संशोधित बजट आवंटन क्रमश: 20  करोड़ रुपए और 15.60 करोड़ रुपए है। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लिए बजट प्रावधान स्वदेश  दर्शन के लिए 600 करोड़ रुपए और प्रसाद के लिए 100 करोड़ रुपए है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें