तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों का होगा विलय

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (17:50 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने 3 सरकारी साधारण बीमा कंपनियों का विलय कर एक कंपनी बनाने और उसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने का गुरुवार को पेश आम बजट में प्रस्ताव किया है। यह सरकार के देश में संस्थाओं के निर्माण और सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर ढंग से मुहैया कराने की सुधार प्रक्रिया का ही हिस्सा है।
 
 
जेटली ने कहा कि साधारण बीमा क्षेत्र की 3 सरकारी कंपनियां नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का विलय करके एक बीमा कंपनी बनाई जाएगी। बाद में इसे शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध किया जाएगा।
 
इसके अलावा सरकार ने 2 बीमा कंपनियों समेत सार्वजनिक क्षेत्र के 14 केंद्रीय उद्यमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की भी मंजूरी दे दी है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी