Budget 2020 : LIC की हिस्सेदारी बेचने के सरकार के फैसले के विरोध में उतरे कर्मचारी संघ
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (16:33 IST)
कोलकाता। एलआईसी कर्मचारी संघों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से सरकारी बीमा निगम में केंद्र के एक हिस्से को बेचने की योजना का शनिवार को विरोध किया और कहा कि यह पहल ‘देश हित के खिलाफ है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सरकार के निवेश पहल के हिस्से के तौर पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
उन्होंने 2020- 21 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का एलआईसी में आईपीओ के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है।