लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को संसद में पेश बजट को 130 करोड़ जनता को मायूस करने वाला बताते हुए कहा कि मुट्ठीभर पूंजीपतियों तथा धन्ना सेठों को छोड़कर देश की गरीब, ईमानदार व मेहनतकश जनता की बढ़ती हुई समस्यों का समाधान इससे संभव नहीं है।
मायावती ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि देश की सबसे बड़ी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि पेश बजट से मुट्ठीभर पूंजीपति तथा धन्ना सेठ खुश हो सकते हैं। देश की गरीब, ईमानदार व मेहनतकश जनता की दिन-प्रतिदिन की लगातार बढ़ती हुई समस्या का समाधान इसमें संभव नहीं है।
मायावती ने कहा कि बैंकों में केवल 5 लाख तक का जमा पूरी तरह सुरक्षित होने का आश्वासन संसद में दिया गया है। बैंकों में जनता की बाकी जमा पूंजी असुरक्षित क्यों? इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में निजीकरण का हस्तक्षेप जनता के दु:ख-दर्द को दूर करेगा, यह संभव नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि केवल सरकारी संपत्तियों के बेचते रहने से देश व जनता का भला कैसे हो सकता है, यह सोचने की बात है।