नई दिल्ली। पैसे की कमी से जूझ रही तीनों सेनाओं को इस बार भी बजट से निराशा ही हाथ लगी है। सरकार ने वर्ष 2020-21 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 3.37 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो पिछली बार से 6 फीसदी ही अधिक है। पिछले वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 3.18 लाख करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी।
बजट में अपेक्षानुसार बढ़ोतरी नहीं किए जाने से तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण की योजनाओं पर असर पड़ सकता है। बजट में आधुनिकीकरण के लिए पूंजीगत व्यय मद में 1.13 लाख करोड़ रुपए रखे गए हैं। पेंशन के मद में आवंटित राशि को जोड़ने पर कुल राशि 4.71 लाख करोड़ हो जाती है जबकि पिछली बार संशोधित अनुमान में यह 4.3 लाख करोड़ रुपए थी।