आईएच2ए ने बयान में कहा, भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के विकास के लिए वित्तपोषण समर्थन महत्वपूर्ण है। नीतिगत हस्तक्षेपों का एक समग्र ढांचा और समूची हाइड्रोजन आपूर्ति श्रृंखला को समाहित करने वाले बजट प्रोत्साहन जरूरी हैं।
आईएच2ए के संस्थापक सदस्य और चार्ट इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी जिल इवांको ने कहा, हाइड्रोजन के लिए सार्वजनिक एवं निजी वित्त पोषण की जद में समूची आपूर्ति श्रृंखला होनी चाहिए। इसमें उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन से लेकर मांग पक्ष का भी ध्यान रखा जाए। इससे अर्थव्यवस्था को कार्बनमुक्त बनाने में मदद मिलेगी।