क्या है Lakhpati Didi, मोदी सरकार महिलाओं को कैसे बनाएगी लखपति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (17:25 IST)
What is Lakhpati Didi Scheme :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharama) ने गुरुवार को लोकसभा में मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया। बजट भाषण में उन्होंने कहा कि 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनने वाली हैं। इनको सम्मानित किया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि पहले हमारा लक्ष्य 2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। आखिर क्या है मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना, जानिए- 
 
What is Lakhpati Didi Scheme  : यह योजना गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तिकरण के व्यापक मिशन के तौर पर शुरू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए से अधिक कमा सकेंगी। लखपति दीदी स्कीम के जरिए मोदी सरकार का लक्ष्य गांवों में तीन करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है। 
ALSO READ: Interim Budget : अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण, जानिए कितनी देर बोलीं निर्मला सीतारमण
ड्रोन ऑपरेटिंग और रिपेयर : लगभग 15,000 महिला स्वयंसहायता समूहों को ड्रोन के ऑपरेटिंग और रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग न केवल आय सृजन के नए रास्ते तैयार करेगा बल्कि महिलाओं को अत्याधुनिक कौशल से भी लैस करेगा। ड्रोन में सटीक खेती, फसल निगरानी और कीट नियंत्रण को सक्षम करके कृषि में क्रांति लाने की क्षमता है। 
ALSO READ: Budget 2024: जानिए केंद्रीय बजट पर किस नेता ने क्‍या कहा?
प्लंबिंग और बल्ब बनाने की ट्रेनिंग : योजना के तहत महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने, प्लंबिंग समेत अन्य कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस योजना के तहत कृषि से जुड़े कामों के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में महिलाओं को सशक्त बनाते हुए कृषि परिदृश्य को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है।
अगला लेख