सपा ने जारी की 210 उम्मीदवारों की पहली सूची, शिवपाल भी लड़ेंगेे चुनाव

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (12:41 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के शुरुआती 3 चरणों तथा 5वें दौर के लिए कुल 210 प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इनमें उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है।
 
 
 
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यहां बताया कि अखिलेश की स्वीकृति से चुनाव के पहले, दूसरे तथा तीसरे चरण के लिए 191 तथा 5वें चरण के 19 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें शिवपाल सिंह यादव को इटावा की जसवंतनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
 
हालांकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का बाराबंकी की रामनगर सीट से टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर अखिलेश के करीबी मंत्री अरविन्द सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया गया है। राकेश को कैसरगंज सीट से टिकट दिया गया है।
 
हालांकि बेनी प्रसाद वर्मा ने भाषा से कहा कि राकेश कैसरगंज सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने ना तो इसकी मांग की थी और ना ही यह उनका क्षेत्र है। रामपुर की स्वार सीट से वरिष्ठ मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को टिकट दिया गया है।
 
इसके अलावा माफिया-राजनेता अतीक अहमद का कानपुर छावनी सीट से टिकट काटकर मोहम्मद हसन रूमी को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले साल 28 दिसंबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी प्रत्याशियों के सूची में अतीक अहमद को भी शामिल किया गया था।
 
हालांकि अखिलेश ने गोसाईगंज सीट से माफिया सरगना की छवि वाले अभय सिंह को टिकट दिया है। साथ ही भाजपा नेता ब्रहमदत्त द्विवेदी हत्याकांड मामले में आरोपी विजय सिंह को भी फर्रुखाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
 
शुक्रवार को घोषित प्रत्याशियों में आजम खां, शाहिद मंजूर और अरविन्द सिंह गोप, यासर शाह तथा अवधेश प्रसाद समेत 19 मंत्री शामिल हैं। घोषित प्रत्याशियों में 58 मुसलमान तथा 21 महिलाएं शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें