अखिलेश ने रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि हम मानते हैं कि अगर गांव का गरीब किसान गंगा की तरफ हाथ करके कसम खाता है तो सच ही बोलता है। बताओ, जिसको काशी ने चुनकर भेजा है, हमें उस पर कितना भरोसा करना चाहिए?
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री यह क्या कहकर चले गए? उन्होंने कहा कि हम रमजान पर 24 घंटे बिजली देते हैं और दिवाली में नहीं। मोदी को पता नहीं है, वे सच बोलें। वाराणसी के सबसे बुजुर्ग विधायक हमारे दादा श्यामदेव चौधरीजी के कहने पर हमने काशी में 24 घंटे बिजली दी थी। हम प्रधानमंत्री से कहेंगे कि आप गंगा मैया के बेटे हैं तो उसकी कसम खाएं और खुद से पूछें कि सपा वाराणसी में 24 घंटे बिजली दे रही है या नहीं?
अखिलेश ने कहा कि मोदीजी, काशी के लोगों ने आपको चुनकर भेजा है। आप दीपावली और रमजान की बात बाद में करिएगा। आपने न जाने कितनी और कैसी बातें कर दी हैं? अब देश के प्रधानमंत्री पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है। हम कहते हैं कि अगर एक भी काम भाजपा ने किया हो तो बताओ।